गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 terrorists killed in Kashmirs Kulgam
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (07:43 IST)

कुलगाम में सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ में मेजर घायल

कुलगाम में सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ में मेजर घायल - 4  terrorists killed in Kashmirs Kulgam
जम्‍मू। कश्‍मीर वादी के कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर रैंक का अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने हुए फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी रही। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
 
इस ऑपरेशन में एक सुरक्षा अधिकारी के घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारी के पैर में गोली लगी है। वे सेना की 9 आरआर के मेजर रैंक के अधिकारी बताए जा रहे हैं।