मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI takes custody of DHFL promoters Kapil, Dheeraj Wadhawan
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (16:39 IST)

DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वाधवान CBI की हिरासत में

DHFal
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने घोटाले के आरोपियों डीएचएफएल (DHFL) के प्रमोटर्स- कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में ले लिया है और स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दिया।
 
दोनों ही मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी हैं और 21 फरवरी से जमानत पर बाहर थे। इस माह के प्रारंभ में जब वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मुंबई से महाबलेश्वर जा रहे थे, तब उन्हें पकड़ लिया गया था।
 
मंत्री ने ट्वीट किया कि सीबीआई की एक टीम ने कपिल और धीरज वाधवान दोनों को हिरासत में ले लिया है। सतारा पुलिस ने उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई और लिखित अनुरोध पर उन्हें मुंबई तक के लिए 1+3 गार्ड का एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है और कानून सभी के लिए बराबर है। सतारा में इन दोनों आरोंपियों का क्वारंटाइन पूरा हो जाने के बाद देशमुख ने सीबीआई से उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया था। (भाषा)