मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir terrorists security forces
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (10:17 IST)

J&K : सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, काजीगुंड में 3 आतंकी ढेर, 24 घंटे में 11 का खात्मा

J&K :  सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, काजीगुंड में 3 आतंकी ढेर, 24 घंटे में 11 का खात्मा - Jammu and Kashmir terrorists security forces
जम्मू। सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में सोमवार सुबह 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात को भी काजीगुंड में ही 4 आतंकियों को मार गिराया गया था। फिलहाल इसके प्रति जानकारी नहीं है कि आज जिस गुट से 19 आरआर की मुठभेड़ चल रही है वह रात वाला ही ग्रुप था या नया है। इतना जरूर था कि 24 घंटों के भीतर दक्षिण कश्‍मीर में 11 आतंकियों को मार डाला गया था तथा अप्रैल में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्‍या बढ़कर 29 हो गई थी।
 
 सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया था। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग चल रही है। सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था। इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो तीनों आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए।
 
इससे पहले कुलगाम जिले में ही सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। एक मेजर घायल हो गए थे।
 
पिछले करीब 24 घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकी मार गिराए। अगर बात करें अप्रैल महीने की तो जवान 29 आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे हैं। 
 
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ों में 24 घंटों में 11 आतंकी ढेर किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
जल्द Lockdown नहीं हटा तो लाखों लोग हो जाएंगे गरीब- पूर्व RBI गवर्नर