गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sarika paswan remark over smriti irani
Last Updated : बुधवार, 6 मार्च 2024 (19:52 IST)

राहुल जी के दिन इतने ख़राब नहीं हुए कि सिलेंडर को फ्लाइंग किस दें, सारिका पासवान ने स्‍मृति ईरानी को ये क्‍या कह दिया

sarika paswan
sarika paswan remark over smriti irani : आरजेडी की प्रवक्‍ता सारिका पासवान ने भाजपा की मंत्री स्‍मृति ईरानी पर जमकर तंज कसा है। सारिका पासवान ने राहुल गांधी के फ्लाइंग किस वाले एपिसोड का जिक्र करते हुए एक न्‍यूज बाइट में कहा कि अभी राहुल गांधी जी के दिन इतने ख़राब नहीं हुए कि फाइव एक्‍स कमर्शियल सिलेंडर को फ्लाइंग किस दें।
उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड से प्रपोजल आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वे यहीं नहीं रूकीं, उन्‍होंने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी ने हवा में किस किया तो उन्‍होंने बीच में आकर कैच क्‍यों कर लिया। क्‍या स्‍मृति ईरानी प्रूव कर पाएगी कि राहुल जी ने जो किस भेजा था, वो उनके पास ही पहुंचा।

बीजेपी शासित राज्‍यों में क्‍या हो रहा है : बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों की छाती पर हाथ रख देते हैं उसको ये क्‍या मानती है। आदिवासी के सिर पर पैशाब करने वाले भाजपा नेता को वे क्‍या मानेंगी। भाजपा नफरत की दुकान चला रही है। इनका काम ही नफरत फैलाना। बीजेपी शासित राज्‍य में महिला को नंगा घुमाया गया, इस पर वे क्‍या कहेंगे।

लोकसभा चुनाव में कुछ दिन ही बाकी हैं। चुनाव प्रचार के साथ साथ-साथ पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को 'बिना परिवार वाला' कहा तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'मोदी का परिवार' सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे लगाने लगे।

स्‍मृति ने लालू को कहा था चारा चोर : दरअसल, ये जुबानी जंग दोनों तरफ से की जा रही है। हाल ही में नागपुर में एक रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए स्‍मृति ईरानी ने उन्हें 'चारा चोर' बताया था। जिसके बाद राजद भड़क गई। ईरानी के इस बयान को राजद ने काफी गंभीरता से लिया और स्मृति ईरानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ड़क उठीं सारिका पासवान : इसके बाद राजद सुप्रीमो को चारा चोर कहने को लेकर राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने स्मृति ईरानी को जमकर अनाप शनाप कहा है। उन्होंने स्मृति ईरानी को गोवा में बीफ चिली बेचने वाले की मां बताते हुए उन्हें कुकुर (कुत्ता) जैसा भौंकने वाली बताया। सारिका पासवान ने वीडियो जारी कर स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। इस वीडियो में हालांकि, उन्होंने खुलकर स्मृति का नाम तो नहीं लिया है लेकिन साफ तौर पर पता चल रहा है कि वो ये सारी बातें भाजपा नेता को ध्यान में रखकर कह रही हैं।

भाजपा की कमर्शियल सिलिंडर : सारिका ने कहा, ‘भाजपा की ट्रिपल एक्सल (XXXL) कमर्शियल सिलिंडर, दूसरे के भतार (पति) को चोरी करने वाली, गोवा में बीफ चिल्ली बेचने वाले की मां, कुकुर (कुत्ते) जैसा भौंकना बंद करो’, वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हम बिहारी लोग भैंस का सिंघ पकड़कर पटक देते हैं फिर नाथ देते हैं, इसलिए देह की गर्मी को, दिमाग के अकड़ को औकात के अनुसार रखो, नहीं तो नाथ-ने में देर नहीं होगा’
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Sandeshkhali Case : शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल CID ने CBI को सौंपा