बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold rose by rs 150 to a new record of rs 65150 silver fell by rs 400
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 6 मार्च 2024 (20:01 IST)

Gold Prize : 65,150 रुपए के नए रिकॉर्ड पर सोना, लगातार दूसरे दिन बढ़े भाव, चांदी में गिरावट

Gold Prize : 65,150 रुपए के नए रिकॉर्ड पर सोना, लगातार दूसरे दिन बढ़े भाव, चांदी में गिरावट - gold rose by rs 150 to a new record of rs 65150 silver fell by rs 400
today Gold Prize : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपए की बढ़त के साथ 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए सोना 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
पिछले कारोबार में सोने की कीमत 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपए की तेजी को दर्शाता है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,122 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर की मजबूती दर्शाता है।
 
हालांकि, चांदी अपने पिछले बंद भाव 23.88 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले घटकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर थी।