• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold price crosses Rs 63 thousand
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 नवंबर 2023 (19:05 IST)

सोना 63 हजार के पार, चांदी में भी आया उछाल

सोना 63 हजार के पार, चांदी में भी आया उछाल - Gold price crosses Rs 63 thousand
Delhi bullion market : मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपए बढ़कर 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 62750 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। चांदी की कीमत भी 800 रुपए बढ़कर 79000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को सोने की कीमतें 750 रुपए की तेजी के साथ 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं।
 
वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों में मजबूती रही। सोना तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मजबूती के साथ 24.95 डॉलर प्रति औंस हो गई। कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 2,041 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव से 27 डॉलर अधिक है।
 
गांधी ने कहा कि डॉलर में नरमी के अलावा फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के बयानों से ऐसे संकेत मिले कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले साल ब्याज दरें कम करना शुरू करेगा। इससे कारोबारी धारणा को बल मिला और कॉमेक्स में सोना मई के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki, Mahindra, Tata और Audi की कार खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें