गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sanjay raut match fixing threat and maharashtra politics
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:33 IST)

संजय राउत को क्यों सता रहा है मैच फिक्सिंग का डर?

महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान

sanjay raut
CM शिंदे समेत 16 विधायकों पर फैसला आज 
स्पीकर राहुल नार्वेकर सुनाएंगे फैसला
12 जनवरी को पीएम मोदी आ रहे हैं महाराष्ट्र
Maharashtra Politics : महाराष्‍ट्र विधानसभा अध्‍यक्ष राहुल नार्वेकर आज मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में आज अपना फैसला सुनाएंगे। इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने मैच फिक्सिंग का शक जताया है। 
 
संजय राउत ने कहा कि विधानसभा स्पीकर का एक प्रोटोकॉल होता है। अगर विधानसभा स्पीकर एक पीठासीन पद पर बैठे हैं तो अपनी कुर्सी छोड़कर जो आरोपी है जिन पर हमने याचिका दायर की है उनसे जाकर मुलाकात नहीं सकते। फिर वे कहते हैं कि वे फैसला देंगे, यह कौनसा फैसला है यह मैच फिक्सिंग है। PM मोदी महाराष्ट्र आने वाले हैं, क्या उन्हें पता नहीं है कि फैसला आने वाला है। दिल्ली से लेकर यहां तक इस मामले में मैच फिक्सिंग हो रही है।
 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि स्पीकर को इस मामले पर कुछ सप्ताह पहले ही निर्णय ले लेना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक विचार-विमर्श के कारण निर्णय में देरी हुई। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस अवसर का उपयोग महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए करेगा।
 
उन्होंने कहा ‍कि यह भाजपा के लिए यह तय करने का समय है कि उनके लोकसभा अभियान का नेतृत्व कौन करेगा। कानूनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 16 विधायकों द्वारा संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया गया है और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
 
इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा कि अपात्रता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज उस पर फैसला सुनाया जाएगा। यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सर्वोच्च न्यायालय ने जो सिद्धांत स्थापित किए हैं उनके आधार पर ही लिया जाएगा।

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि फैसला हमारे पक्ष में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है। हमारे पास स्पष्ट बहुमत।
Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
लड़ाकू मुर्गों को शक्तिवर्धक दवाएं! मकर संक्रांति पर लग जाता है करोड़ों का सट्‍टा