गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rouse Avenue Court issues fresh summons to Delhi CM Arvind Kejriwal on ED second complaint
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (10:52 IST)

सीएम केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, ED की शिकायत पर कोर्ट ने 16 मार्च को बुलाया

सीएम केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, ED की शिकायत पर कोर्ट ने 16 मार्च को बुलाया - Rouse Avenue Court issues fresh summons to Delhi CM Arvind Kejriwal on ED second complaint
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया।
कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में बुधवार को नयी शिकायत दर्ज कराई थी।
 
निदेशालय ने बताया कि नई शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन संख्या चार से आठ का पालन नहीं करने से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि ईडी केजरीवाल के खिलाफ 8 नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन वे नोटिस को अवैध बताते हुए एक बार भी ईडी के समझ पेश नहीं हुए।
 
8वें नोटिस के बाद सीएम केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया, क्यों भड़की मणिपुर में हिंसा, कैसे बहाल होगी शांति?