निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाहर हुईं, ट्रंप तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार
US President election : भारतीय मूल की दिग्गज रिपब्लिकन नेता निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाहर हो गईं। इसी के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति तीसरी बार पार्टी की ओर से उम्मीदवार होंगे। उनका मुकाबला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से होगा।
सुपर ट्यूजडे को 15 राज्यों की पार्टी प्राइमरी में हार के बाद निक्की हेली ने अपना नाम वापस ले लिया है। साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली ने कहा कि अब मेरा प्रचार अभियान रोकने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि अमेरिकियों की आवाज सुनी जाए। मैंने वही किया है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं अब उम्मीदवार नहीं रहूंगी, लेकिन मैं उन चीजों के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करना बंद नहीं करूंगी जिनमें मैं विश्वास करती हूं।
निक्की भले ही ट्रंप से पिछड़ रही थीं लेकिन वर्मोंट प्रांत में जीत हासिल करके उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को पूर्ण बहुमत से वंचित कर दिया था।
क्या करेंगे हेली के वोटर्स : अब सवाल उठ रहा है कि क्या राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली ट्रंप का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि अब यह डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर है कि वो हमारी पार्टी और उससे बाहर उन लोगों के वोट कैसे हासिल करेंगे जो उनका समर्थन नहीं करते। चुनाव में हेली के वोटर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta