गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Residential property sales down 46% in July-September
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (12:40 IST)

Corona effect : जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 46% घटी

Corona effect : जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 46% घटी - Residential property sales down 46% in July-September
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच भारत के शीर्ष 7 शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी (Residential property) की बिक्री में 46 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 29520 इकाई रह गई।

प्रॉपर्टी सलाहकार एनरॉक ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में पिछले साल जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 55,080 इकाई थी।

एनरॉक ने बताया कि इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 57 प्रतिशत घटकर 87460 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,02,200 इकाई थी।

इस आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी हुई है, जब कुल बिक्री करीब 12,730 इकाई थी।एनरॉक ने बताया कि सभी छह शहरों में एक साल पहले के मुकाबले बिक्री घटी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व के 4 देशों अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको में कोरोना से 50 प्रतिशत मौतें, अमेरिका में सर्वाधिक प्रभावित