रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, आज से मिलेगा मासिक सीजन टिकट
मुरादाबाद। रेलवे ने अपने नियमित यात्रियों के लिए गुरुवार से मासिक सीजन टिकट की बिक्री फिर शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही यात्री सीजनल पास की मदद से ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोरोना की पहली लहर आने के बाद 23 मार्च 2020 से एमएसटी की बिक्री पर रोक लगा दी थी। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अब रेलवे ने अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर शुरू कर दिया है। दैनिक यात्रियों द्वारा लंबे समय से एमएसटी की सुविधा बहाल करने की मांग की जा रही थी। शुक्रवार से एमएसटी धारक पैसेंजर ट्रेनों में सफर कर पाएंगे।
दैनिक यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (डीबी) पी सिंह ने बुधवार रात में सभी मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा है। जिसमें कहा कि गुरुवार को एमएसटी की बिक्री सभी स्टेशनों से शुरू कर दे। शुक्रवार से एमएसटी धारक पैसेंजर ट्रेन में सफर कर पाएंगे।