मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. recruitment drive to fill 76578 vacancies in armed forces
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (15:59 IST)

सेना में आने वाली है 84 हजार भर्तियां, रौब के साथ कीजिए देशसेवा....

सेना में आने वाली है 84 हजार भर्तियां, रौब के साथ कीजिए देशसेवा.... - recruitment drive to fill 76578 vacancies in armed forces
नई दिल्ली। बीएसएफ, सीआईएसएफ, असम राइफल्स समेत सैन्यबलों में लगभग 84 हजार पद खाली है और भारत सरकार इनमें से 76578 पदों पर जल्द ही भर्तियां करने की तैयारी कर रही है।
 
हाल ही में गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि बीएसएफ में 21465 पद खाली हैं, सशस्त्र सीमा बल में 18102, सीआईएसएफ में 10415, भारत तिब्बत सीमा पुलिस 6643 और असम राइफल्स में 4432 रिक्तियां हैं। 
 
इस भर्ती में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद पर 54,953 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, सब इंस्पेक्टर के लिए 1073 पद खाली है और सहायक कमांडेंट पद पर 466 रिक्तियां है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन SSC और UPSC के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती में एसएससी की ओर से 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 
 
आरक्षकों के 54935 पदों में BSF के 16984, SSB में 8546, ITBP में 4126 और असम राइफल में 3076 उम्मीदवार शामिल है। इसमें 7646 पद महिलाओं के लिए हैं और 47037 पद पुरुषों के लिए हैं।