रविशंकर प्रसाद का चीन को जवाब, अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो हम देंगे मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन-भारत गतिरोध पर गुरुवार को कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
प्रसाद ने पश्चिम बंगाल भाजपा की रैली में कहा कि हमने देशवासियों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए चीनी ऐप प्रतिबंधित किए, यह एक डिजिटल हमला था।
उन्होंने चीन और भारत के बीच जारी तनाव को लेकर माकपा पर निशाना भी साधा। उन्होंने सवाल किया कि माकपा चीन की निंदा क्यों नहीं कर रही है?
उल्लेखनीय है कि भारत ने सोमवार को 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं।