• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh vows befitting reply to those who dare to attack India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 4 मई 2025 (23:11 IST)

Pahalgam Terror Attack : देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को ‘मुंहतोड़ जवाब’ देना उनकी जिम्मेदारी है। सिंह की यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षामंत्री सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वे ‘जोखिम उठाते’हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने कुछ भी स्पष्ट किये बिना कहा, कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा।’’ सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। उक्त हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
 
सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर काम करूं और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सशस्त्र बलों के साथ मिलकर उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दूं, जो हमारे देश पर बुरी नजर रखते हैं।
राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां ‘सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव’’ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘देश की आत्मा की रक्षा’ में संतों और आध्यात्मिक नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एक सैनिक ‘‘रणभूमि’’ में लड़ता है, जबकि एक संत ‘‘जीवनभूमि’’ में लड़ता है।
 
सिंह ने कहा कि भारत की ताकत केवल इसकी सशस्त्र सेनाओं में ही नहीं, बल्कि इसकी संस्कृति और आध्यात्मिकता में भी निहित है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी भूमि है जो अर्जुन जैसे योद्धा के लिए जानी जाती है, लेकिन इसने दुनिया को भगवान बुद्ध जैसे संत भी दिए हैं।
 
सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा देश है जहां तलवार को तपस्या से शुद्ध किया जाता है।’रक्षा मंत्री ने कहा कि 2047 तक ‘‘विकसित भारत’’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश को हर तरह से मजबूत बनना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम तभी सही मायने में विकसित भारत बन पाएंगे, जब हम आर्थिक के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत होंगे।’’पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
 
पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा था, ‘‘सरकार हर वह कदम उठाएगी जो आवश्यक और उचित होगा।’’
उन्होंने कहा था कि हम न केवल इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाएंगे, बल्कि हम उन लोगों तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारतीय धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची है। रक्षा मंत्री ने कहा था कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले में शामिल लोगों को जल्द ही कड़ा जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी आतंकवादी गतिविधियों से डरने वाला नहीं है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma