शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath says, Modi wants to increase health expense
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (14:43 IST)

स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाना चाहते हैं मोदी : राजनाथ

स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाना चाहते हैं मोदी : राजनाथ - Rajnath says, Modi wants to increase health expense
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) में स्वास्थ्य सेवाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की है। 
 
सर गंगाराम अस्पताल के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की लक्ष्य प्राप्त करने में सरकार निजी क्षेत्र को रणनीतिक साझेदार मानती है तथा 125 करोड़ आबादी वाले देश में सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना आसान नहीं है। कई चुनौतियां हैं जिनसे हमें निपटना है। बात जब सरकारी खर्च की आती है, तो जीडीपी में स्वास्थ्य क्षेत्र की हिस्सेदारी 1.6 प्रतिशत है। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री इसके बारे में सोचते हैं और प्रधानमंत्री का लक्ष्य जीडीपी में स्वास्थ्य क्षेत्र की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की है और इसके लिए खर्च किया जा सकता है। 
 
मंत्री ने सर गंगाराम और उनकी विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा कि 1947 में विभाजन के बावजूद योगदानों के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में उन्हें समान तरीके से याद किया जाता है। डॉक्टरों, नर्सों और ढांचागत जरूरतों की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार इन क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना चाहती है। 
 
उन्होंने कहा कि यदि हम भारत में मौजूदा हालात को देखें तो 1,000 की आबादी पर 0.6 डॉक्टर और 0.8 नर्सें हैं जबकि 1,000 मरीजों पर महज 1.5 बिस्तर हैं। वैश्विक स्तर पर भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। गृहमंत्री ने अस्पताल परिसर में 11 मंजिला कार पार्किंग का उद्घाटन किया और रेडियोथैरेपी तथा ओपीडी ब्लॉक की आधारशिला रखी। (भाषा)