• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi tweets on LAC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (14:57 IST)

राहुल का ट्वीट, LAC पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है भारत

राहुल का ट्वीट, LAC पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है भारत - Rahul Gandhi tweets on LAC
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किए जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा। ट्वीट के साथ ही राहुल ने एक खबर भी शेयर की है। 
 
कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, निर्विरोध जीत तय