शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IED detected and defused on Srinagar airport
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (11:02 IST)

बड़ी खबर, श्रीनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम

बड़ी खबर, श्रीनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम - IED detected and defused on Srinagar airport
जम्मू। आतंकवादियों की श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बड़े बम धमाके की योजना को नाकाम बना दिया गया है। इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट के पास ही गोगो गली में स्टील के बने डिब्बे में आईईडी भी लगा रखी थी परंतु सुरक्षाबलों ने समय रहते न सिर्फ इस आईईडी का पता लगा लिया बल्कि बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से इसे नकारा कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के जिला बडगाम में एयरपोर्ट रोड के हुम्हामा इलाके में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह इलाके में गश्त लगाते हुए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) दिखा।
 
हुम्हामा इलाके में गोगो गली के पास लगभग 6 किलोग्राम वजन के स्टील कंटेनर में लगाए गए आईईडी के पता चलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया। आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया जबकि बम निष्क्रिय दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। दल ने मौके पर पहुंचकर आईईडी की जांच की।
 
पुलिस अधिकारी का कहना है कि छह किलो वजनी यह आईईडी काफी खतरनाक साबित हो सकती थी। फटने पर इससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता। एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से यहां अकसर सुरक्षाबलों का आना-जाना भी रहता है।
ये भी पढ़ें
1 से 5 तक के स्कूलों को उत्तराखंड सरकार ने खोला, निजी स्कूलों की दुविधा बरकरार