शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targets BJP and TRS
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (22:34 IST)

'BJP-TRS एक साथ करती है काम, KCR को फोन पर PM मोदी देते हैं आदेश', हैदराबाद में राहुल गांधी का निशाना

'BJP-TRS एक साथ करती है काम, KCR को फोन पर PM मोदी देते हैं आदेश', हैदराबाद में राहुल गांधी का निशाना - Rahul Gandhi targets BJP and TRS
हैदराबाद। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने हैदराबाद में टीआरएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और टीआरएस एक ही है। पीएम मोदी फोन पर सीएम केसीआर को आदेश देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जब भी संसद में कोई विधेयक आता है, टीआरएस उस वक्त भाजपा का समर्थन करती है। विपक्षी मुद्दों से ध्यान हटाती है। बीजेपी और टीआरएस एकसाथ काम करती है।
 
उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं लेकिन वह सीधे पीएम मोदी के साथ हैं। पीएम मोदी केसीआर को फोन पर आदेश देते हैं।
 
राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी सरकार : कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैरभाजपाई सरकार देगी। 
पार्टी के शीर्ष पद पर चुने जाने के बाद यहां 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर हर दिन झूठ फैलाने का आरोप लगाया, जो लंबे समय में देश को बर्बाद कर सकता है।
 
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि अगर कोई गैरभाजपाई सरकार लाएगा तो राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेतृत्व में हम यह करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' को भारी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं।
 
खड़गे ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में विलंब हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को मोरबी में गिरे पुल जैसे और पुलों का उद्घाटन करना है। खड़गे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और उन पर खुद के लिए राष्ट्रीय भूमिका पर नजर रखते हुए राज्य के लोगों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
 
खड़गे ने कहा कि केसीआर अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं। वह कोलकाता, फिर पंजाब, तमिलनाडु और बिहार गए। पहले अपना घर तो देख लीजिए। कि उन्होंने कहा कि अपने कार्यों से आप उस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जिंदा है और भाजपा से लड़ने को तैयार है। कि 
 
उन्होंने आरोप लगाया कहा कि अगर आप भाजपा के खिलाफ हैं तो आपने कृषि कानूनों पर उनका समर्थन क्यों किया? वह (केसीआर) गैर-भाजपा सरकार के पक्ष में होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के लोगों के समर्थन के कारण केसीआर की सरकार है। लेकिन वे सब कुछ नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। केसीआर और मोदी में कोई अंतर नहीं है, दोनों साथ हैं।
 
अपराह्न में यहां पहुंचे खड़गे 'नेकलेस रोड' पर इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। यह आज के लिये यात्रा का अंतिम पड़ाव था।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अवंतिपोरा और पुलवामा जिले में 4 आतंकी ढेर, आइईडी के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार