• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 terrorists killed in Awantipora and 1 in Bijbihara
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (23:47 IST)

अवंतिपोरा और पुलवामा जिले में 4 आतंकी ढेर, आइईडी के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार

अवंतिपोरा और पुलवामा जिले में 4 आतंकी ढेर, आइईडी के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार - 3 terrorists killed in Awantipora and 1 in Bijbihara
जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में देर शाम 12 घंटों तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए है जबकि 1 आतंकी को अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा के समथन गांव में चल रही मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों जगहों पर अभी ऑपरेशन जारी थे जबकि 3 हाइब्रिड आतंकियों को पकड़कर उनके कब्जे से अन्य हथियारों व गोला-बारूद के अतिरिक्त 10 किलो की आईईडी भी बरामद की गई है।
 
पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की गोली से 3 आतंकी मारे गए। उनकी शिनाख्त की जा रही है। सेना ने भी यह जानकारी साझा की है। 
 
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि 1 आतंकी विदेशी, दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और 2 आरपीएफकर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
 
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
 
इस बीच पुलिस ने मंगलवार को 3 हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोले बरामद किए गए हैं। आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में आईईडी को नष्ट किया जा रहा है। तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विजया गाड्डे को एलन मस्क ने किया ट्‍विटर से किया बाहर, क्या मिलेगा जुर्माना?