शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi says modi covered up adani corruption in america
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (11:08 IST)

अमेरिका में अडाणी के सवाल पर क्या बोले मोदी, राहुल को रास नहीं आया जवाब

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी मामले में प्रधानमंत्री पर तंज, देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला। अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर डाला पर्दा

modi in USA
Modi US Visit news in hindi : वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी मामले में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला। अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया। ALSO READ: ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?
 
राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक अमेरिकी पत्रकार ने जब उनसे गौतम अडानी के मामले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक जवाब से बोलती बंद कर दी। ALSO READ: ट्रंप ने पीएम मोदी को सुनाई खुशखबर, जल्द होगा तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
 
पत्रकार जानना चाहता था कि क्या उन्होंने ट्रंप से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है। इस पर मोदी ने जवाब दिया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारा संस्कृति और दर्शन है ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी पूरा विश्‍व मेरा परिवार है, हर भारतीय मेरे परिवार का सदस्य है और जब बात ऐसे निजी मामलों की बाती है, तो दो देशों के नेता निजी मामलों पर कोई बात नहीं करेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta