शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump on policy on tariff, when special tariff will be applied on India
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (08:09 IST)

टैरिफ पर क्या है डोनाल्ड ट्रंप की नीति, भारत के लिए कब लागू होगा स्पेशल टैरिफ

टैरिफ पर अमेरिका की जैसे को तैसा की नीति, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने किया भारत के लिए स्पेशल टैरिफ का एलान

modi trump meet
Donald Trump on Tariff : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों से आयात पर व्यापक पारस्परिक शुल्क लगाने वाले आदेश पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं।ALSO READ: PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात
 
ट्रंप के इस कदम से अमेरिका और उसके साझेदारों तथा प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच व्यापक आर्थिक गतिरोध पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। ओवल ऑफिस में आदेश पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यापार संतुलन कायम करने के इरादे से पारस्परिक शुल्क वसूलने का फैसला लिया है। यह सबके लिए उचित है। कोई भी अन्य देश शिकायत नहीं कर सकता।
 
ट्रंप चीन के आयात पर पहले ही 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा चुके हैं। उन्होंने अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों-कनाडा और मेक्सिको पर भी शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है, जो 30 दिनों के लिए निलंबित रहने के बाद मार्च में प्रभावी हो सकते हैं।
 
भारत के लिए स्पेशल टैरिफ : हालांकि इस आदेश पर साइन करने के बाद भी ट्रंप का भारत के प्रति रूख नरम नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी से टैरिफ पर हुई बात, स्पेशल टैरिफ लागू होगा। टैरिफ को लेकर दोनों नेताओं ने समग्र संदर्भ में इन मुद्दों को संबोधित करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। उन्होंने अपनी-अपनी टीमों के एक साथ मिलकर काम करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम करने, इन चिंताओं को दूर करने और इस साल के अंत से पहले इस तरह के समझौते को समाप्त करने का निर्देश दिया है। 
 
भारत को कब और क्या होगा फायदा : ट्रंप के स्पेशल टैरिफ लागू करने के एलान से पते चलता है कि भारत अमेरिका के लिए कितना खास है। ट्रंप के लिए अमेरिका फर्स्ट है तो मोदी के लिए भारत। भारत को स्पेशल टैरिफ का फायदा इस साल के अंत में समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही मिलेगा। स्पेशल टैरिफ के रूप में कितना फायदा मिलेगा यह भी उस समय ही पता चल सकेगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta