गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump's financial incentive plan for employees gets approval
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (10:38 IST)

America: ट्रंप की योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देकर इस्तीफा दिलाएंगे

अमेरिका की संघीय अदालत के एक न्यायाधीश ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संघीय कार्यबल में कटौती की उस योजना का रास्ता बुधवार को साफ कर दिया है

America: ट्रंप की योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देकर इस्तीफा दिलाएंगे - Trump's financial incentive plan for employees gets approval
Donald Trump News: अमेरिका की संघीय अदालत (US federal court) के एक न्यायाधीश ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की संघीय कार्यबल में कटौती की उस योजना का रास्ता बुधवार को साफ कर दिया जिसके जरिए कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें धन की पेशकश की जा रही है।ALSO READ: PM Modis US visit : ट्रंप और मोदी की मुलाकात में जानिए किन मुद्दों पर होगी बात
 
कार्यक्रम को आमतौर पर 'बायआउट' के रूप में वर्णित किया जाता है : बोस्टन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉर्ज ओ'टूल जूनियर ने पाया कि श्रमिक संघों के एक समूह के पास इस कार्यक्रम को चुनौती देने के लिए कानूनी आधार नहीं है। इस कार्यक्रम को आमतौर पर 'बायआउट' (खरीदने की गतिविधि) के रूप में वर्णित किया जाता है।ALSO READ: खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग, ट्रंप ने पुतिन से की लंबी बात, सामने आया बड़ा अपडेट
 
ट्रंप की सरकारी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन देने की योजना है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' के अनुसार हजारों कर्मचारियों ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।ALSO READ: अमेरिकी यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
 
इस कार्यक्रम की अगुआई एलन मस्क ने की है, जो संघीय खर्च को कम करने के लिए ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। श्रमिक संघों ने तर्क दिया कि यह योजना अवैध है और उन्होंने इसके खिलाफ अदालत में अपील की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लखनऊ में शादी में घुसा तेंदुआ, जान बचाकर भागे दूल्हा दुल्हन