• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump dials Putin, says will work very closely to end Ukraine war
Last Updated :मॉस्को , बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (23:39 IST)

खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग, ट्रंप ने पुतिन से की लंबी बात, सामने आया बड़ा अपडेट

खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग, ट्रंप ने पुतिन से की लंबी बात, सामने आया बड़ा अपडेट - Trump dials Putin, says will  work very closely  to end Ukraine war
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए ‘बातचीत’ शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया और कहा कि दोनों नेता इस दिशा में ‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस में तीन साल पहले हिरासत में लिए गए पेनसिल्वेनिया के शिक्षक मार्क फोजेल की रिहाई के बाद पुतिन से फोन पर बातचीत की। दो अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि रूस ने अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत फोजेल को रिहा किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका फोजेल के बदले रूस के सजायाफ्ता कैदी एलेक्जेंडर विन्निक को छोड़ेगा।

क्या कहा ट्रंप ने : ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया और कहा कि दोनों नेता इस दिशा में ‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे।’अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस में तीन साल पहले हिरासत में लिए गए पेनसिल्वेनिया के शिक्षक मार्क फोजेल की रिहाई के बाद पुतिन से फोन पर बातचीत की।