एलन मस्क ने क्यों कहा, दिवालिया हो सकता है अमेरिका?
Elon Musk on USA : अरबपति कारोबारी और ट्रंप सरकार में मंत्री एलन मस्क ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर जल्द की कुछ जरूरी उपाय नहीं किए गए तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा। मस्क को राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के खर्चे में कटौती करने के लिए चुना है।
एलन मस्क ने एक्स पर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, अमेरिका बहुत तेजी से दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में अमेरिकी की वित्तीय स्थिति को लेकर जानकारी शेयर की थी। इसमें अमेरिकी सरकार की 2023 में 6.16 ट्रिलियन डॉलर के खर्च और केवल 4.47 ट्रिलियन डॉलर जुटाने की जानकारी शेयर की गई थी।
व्हाइट हाउस में चर्चा के दौरान मस्क ने देश के बजट घाटे की ओर इशारा किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1.8 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा था। इस दौरान उन्होंने लोन पर चुकाए जा रहे ज्यादा ब्याज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए संघीय खर्चों में कटौती करना वैकल्पिक नहीं बल्कि जरूरी है।
सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख मस्क सरकार के खर्चों में कटौती कर रहे हैं। उन्होंने हाल के हफ्तों में संघीय खर्च में कटौती के उद्देश्य से कई आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार में सुधार के लिए मतदान किया है और लोगों को यही मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि वह जितना संभव हो सके, उतना पारदर्शी होने की कोशिश कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सरकार के खर्च में कटौती के लिए सरकारी दक्षता विभाग के कामकाज की तारीफ की और संघीय कर्मचारियों की संख्या में कटौती जारी रखने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
edited by : Nrapendra Gupta