गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vadodara Bridge Collapse : who is responsible for 10 deaths
Last Updated : बुधवार, 9 जुलाई 2025 (13:18 IST)

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

vadodara bridge collapse
Vadodara Bridge Collapse : गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर पर बुधवार सुबह एक पुल का हिस्सा ढह जाने से कम से कम 4 वाहन नदी में जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वडोदरा से आणंद को जोड़ने वाले इस पुल के गिरने पर दुख जताया है। सवाल उठ रहा है कि हादसे का जिम्मदार कौन हैं?
 
बताया जा रहा है कि राज्य राजमार्ग के पास महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया। हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और अब तक 5 लोगों को बचा लिया गया।
 
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह ही शुरू हो गया था। स्थानीय तैराकों के साथ नगरपालिका की टीम फौरन मौके पर पहुंची। इस हादसे में 6 लोग घायल घायल हुए है, उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुल टूट जाने की वजह से वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है। 

मीडिया खबरों के अनुसार, यह पुल 1981 में बना था और समय के साथ इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी थी। लंबे समय से नए पुल की मांग की जा रही थी। नए पुल के निर्माण के लिए 212 करोड़ रुपए सेंशन हो गए। सर्वेक्षण भी कराया जा चुका है। इसके बाद भी ना तो नए पुल का काम शुरू हुआ और न ही पुराने पुल पर यातायात को बंद किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच का आदेश दिया है।
 
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया। इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं। कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ये हादसा 'गुजरात मॉडल' के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, इसे एक्ट ऑफ़ गॉड या एक्ट ऑफ़ फ्रॉड? क्या कहिएगा??
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा शासित राज्यों में इंदौर, ग्वालियर, बनारस समेत कई स्मार्ट शहरों में पिछले कई दिनों से लगातार भ्रष्‍टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। बड़े बड़े गड्‍डों की वजह से डबल इंजन सरकार सवालों के घेरे में हैं। 
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल विमान नष्ट होने का राज खुला, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया सच