मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nagpur man arrested for threatening to blow up nitin gadkari residence
Last Modified: नागपुर , रविवार, 3 अगस्त 2025 (14:27 IST)

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

nitin gadkari news
Gadkari news in hindi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम में आए धमकी भरे इस कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 8:46 बजे पुलिस कंट्रोल के 112 नंबर पर गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कंट्रोल रूम ने तुरंत थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम गडकरी के घर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया।
 
कुछ घंटों बाद गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है। वह मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है। उसने शराब के नशे में यह काम किया।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ही मौजूद हैं। घटना के बाद गडकरी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई और मकसद तो नहीं था।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आर्मी अधिकारी ने स्पाइस जेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्‍डी टूटी