• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement about the national language Hindi
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (13:03 IST)

राहुल बोले, अकेले हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का कोई इरादा नहीं, हम सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान

राहुल बोले, अकेले हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का कोई इरादा नहीं, हम सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान - Rahul Gandhi's statement about the national language Hindi
मांड्या (कर्नाटक)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अकेले हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की पहचान को कोई खतरा नहीं है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों के साथ बातचीत में यह बात कही।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों को 'भारत जोड़ो यात्रा' की जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ कन्नड़ की पहचान को लेकर बातचीत की गई। फिर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृभाषा अहम है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। संविधान में सभी को अधिकार प्राप्त हैं।
 
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी खड़गे ने कहा कि अत: उन्होंने (राहुल गांधी) साफतौर पर कहा कि अकेले हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है और आपकी भाषा (कन्नड़) की पहचान को कोई खतरा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि बातचीत में भाग लेने वाले लोगों ने पुष्टि की कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े नहीं हैं लेकिन संविधान को बचाने के लिए यात्रा में भाग ले रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने कहा कि बातचीत में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के बाद से शिक्षा क्षेत्र में समस्याओं का मुद्दा उठाया।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- असम को बनाया था आतंकवाद की भूमि