• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Government, Violence in Tamil Nadu, RSS, BJP
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (16:46 IST)

तमिलनाडु में हिंसा के लिए संघ और भाजपा जिम्मेदार : राहुल गांधी

तमिलनाडु में हिंसा के लिए संघ और भाजपा जिम्मेदार : राहुल गांधी - Rahul Gandhi, Government, Violence in Tamil Nadu, RSS, BJP
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता के स्टरलाइट तांबा संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।


गांधी ने एक ट्वीट में कहा है कि संघ और भाजपा तमिल लोगों की आवाज दबा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार संघ की विचारधारा को स्वीकार नहीं करने वाले लोगों की हत्या करा रही है। तूतिकोरिन में संयंत्र से हो रहे प्रदूषण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं।

गांधी ने तमिल भाषा में किए गए ट्वीट में कहा, तमिलों की हत्या की जा रही है, क्योंकि उन्होंने संघ की विचारधारा के सामने झुकने से इंकार कर दिया। संघ और मोदी के समर्थक तमिल लोगों की भावनाओं का दमन नहीं कर सकते। तमिल भाई और बहनों, हम आपके साथ हैं। इससे पहले गांधी ने नौ प्रदर्शनकारियों के मारे जाने को सरकार प्रायोजित आतंकवाद करार दिया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तमिलनाडु के स्टरलाइट तांबा संयंत्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्या करना सरकार प्रायोजित आतंकवाद का क्रूर उदाहरण है। प्रदर्शकारी अपने साथ हो रहे अन्याय का विरोध कर रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सीनेटर बोले, चीन को लेकर नरमी न बरते सरकार