शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American government, American senator
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (16:56 IST)

अमेरिकी सीनेटर बोले, चीन को लेकर नरमी न बरते सरकार

American government
वॉशिंगटन। अमेरिका के सौ सीनेटरों में से कम से कम 27 सीनेटरों (जिसमें रिपब्लिकन तथा डेमोक्रेट दोनों ही शामिल हैं) ने सरकार से चीन को अमेरिकी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण पर लगाई गई पाबंदी में ढील नहीं देने की अपील की है।


इस संबंध में दोनों ही पार्टियों के सीनेटरों ने सरकार को मंगलवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें शीर्ष डेमोक्रेट सीनेटर चक श्यूमर तथा रिपब्लिकन पार्टी के नंबर को माने जाने वाले सीनेटर जॉन कार्निन ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

सीनेटरों ने पत्र में कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि चीन आर्थिक और सैन्य रूप से अमेरिका से आगे निकलने और दुनिया की सबसे प्रमुख महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है। न तो संघीय सरकार और न ही निजी अमेरिकी कंपनियों को उसके इस प्रयास में सहायता और बढ़ावा देना चाहिए। (वार्ता) 
American government, American senator, American technology, China अमेरिकी सरकार, अमेरिकी सीनेटर, अमेरिकी प्रौद्योगिकी, चीन
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 306 अंक लुढ़का, निफ्टी 106 अंक फिसला