शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pune pradeep vasant naik voting list voting in india
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (09:38 IST)

पूर्व वायु सेना प्रमुख की पत्नी का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब, निराशा जताई

voting
पुणे। पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने सोमवार को मतदान के दौरान मतदाता सूची में अपनी पत्नी मधुबाला का नाम नहीं होने पर निराशा जताई।
 
एयर चीफ मार्शल नाइक (75) अपनी पत्नी और बेटे विनीत (43) के साथ सोमवार सुबह शहर के सैपलिंग स्कूल बानेर रोड स्थित मतदेय स्थल संख्या-26 पर वोट डालने पहुंचे थे।

उन्होंने दावा किया, ‘मैंने और मेरे बेटे ने तो वोट डाल दिया लेकिन मेरी 72 वर्षीय पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। जब हमने वहां मौजूद अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई तो उन्होंने कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते।’

पूर्व वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘हम निराश हैं। सूची में से ऐसे कई नाम हटाए जाने की जानकारी मिली है। यह पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।’

पुणे संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर से है जिन्होंने पिछले साल कस्बा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया था।
Edited By Navin Rangiyal/(भाषा) 
ये भी पढ़ें
यमुनोत्री यात्रा: 10 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे, जाम में फंसे लोग, हालात बिगड़े