शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी, फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए मंत्रीजी
Written By
Last Modified: रविवार, 13 अक्टूबर 2019 (11:01 IST)

रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी, फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए मंत्रीजी

priyanka gandhi | रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी, फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए मंत्रीजी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हकीकत से मुंह चुराने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद देश में मंदी पर दिए अजीबोगरीब तर्क पर कहा कि मंत्रीजी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये...हकीकत से मुंह मत चुराइए।
 
प्रियंका गांधी ने ट्‍वीट किया कि 'ये दु:ख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्रीजी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए...हकीकत से मुंह मत चुराइए। 
रविशंकर प्रसाद ने दिया था बयान : शनिवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंदी को लेकर अजीबोगरीब तर्क दिया था। प्रसाद ने कहा था कि अक्टूबर में रिलीज हुई तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई बताती है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है। रमेश ने ट्वीट कर उनके इस बयान पर कटाक्ष किया।
 
मुंबई में पत्रकारों के सामने उन्होंने 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई बॉलीवुड की 3 फिल्मों का जिक्र किया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि 2 अक्टूबर को तीनों फिल्मों ने एक दिन में 120 करोड़ रुपए कमाए हैं तो फिर आर्थिक सुस्ती कहां है?  
 
अन्य नेताओं ने भी साधा निशाना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी रविशंकर प्रसाद के बयान के लिए उनकी खिंचाई की।  माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के कष्ट का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, इमरान को याद दिलाया वादा