मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath government Waqf Board
Written By
Last Modified: रविवार, 13 अक्टूबर 2019 (10:22 IST)

योगी सरकार का ऐलान, होगी वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता की CBI जांच

योगी सरकार का ऐलान, होगी वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता की CBI जांच - Yogi Adityanath government Waqf Board
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गलत तरीके से वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और अंतरण संबंधी मामलों की सीबीआई (CBI) से जांच की सिफारिश कर दी।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा कोतवाली इलाहाबाद एवं कोतवाली हजरतगंज पर पंजीकृत अभियोग तथा उत्तरप्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड एवं उत्तरप्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय विक्रय तथा स्थानान्तरित की गई वक्फ सम्पत्तियों की जांच/विवेचना सीबीआई से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि यह निर्णय इस सिलसिले में दर्ज कराए गए मुकदमा में किए गए अनुरोध के आधार पर लिया गया है। प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबध में सीबीआई के साथ-साथ कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय को भी पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें
केन्या में बम विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत