रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi criticizes Modi government over exam irregularities
Last Modified: रविवार, 23 जून 2024 (13:21 IST)

NEET मामले में बरसीं प्रियंका गांधी, मोदी राज में शिक्षा प्रणाली माफिया के हवाले

NEET मामले में बरसीं प्रियंका गांधी, मोदी राज में शिक्षा प्रणाली माफिया के हवाले - Priyanka Gandhi criticizes Modi government over exam irregularities
Priyanka Gandhi on NEET exam : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नीट-यूजी सहित राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर रविवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसने पूरी शिक्षा प्रणाली को माफिया और भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया है। ALSO READ: कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला, जिन्हें बनाया गया है NTA का नया DG
 
प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि नीट-यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ, वहीं नीट-पीजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर-नेट रद्द कर दिए गए। आज, देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का यह हाल है। भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है।
 
प्रियंका ने पेास्ट में कहा कि लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंपने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपस से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है। हालत यह हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी है। देश के काबिल युवा अपना बेशकीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। ALSO READ: NEET PG रद्द होने पर भड़का विपक्ष, शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा
 
कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी के ठीक एक दिन पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार निकाय राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के कामकाज की समीक्षा और परीक्षा में सुधार की सिफारिशों के लिए एक समिति गठित की है।
 
केंद्र सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
GST Council Meeting : जीएसटी परिषद करेगी 3 मंत्री समूहों का पुनर्गठन, 11 राज्यों के नए मंत्री हुए शामिल