• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. director general of national testing agency subodh kumar is replaced-by ias pradeep singh kharola
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 23 जून 2024 (00:03 IST)

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

NTA
UGC NET exam paper leak case : पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने NTA  के डीजी को सुबोध कुमार को हटा दिया है। उनके स्थान पर रिटायर्ड आईएएस प्रदीप कुमार खरोला को एनटीए का डीजी बनाया गया है।नीट-पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। 

प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है।
 
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
 
इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए महानिदेशक को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। प्रदीप सिंह खरोला को अगले आदेश तक एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’
सरकार ने बनाई समिति : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर इस समय बहस छिड़ी हुयी है और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार ने कहा है कि वह विद्यार्थियों के हित के साथ किसी तरह से समझौता नहीं होने नहीं देगी। इसी संदर्भ में इस समिति का गठन किया गया है। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। इनपुट एजेंसियां