शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi appreciated the aviation sector
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (12:03 IST)

पीएम मोदी बोले, विमानन क्षेत्र दे रहा राष्ट्रीय प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान, यात्रियों की संख्या बढ़ी

narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विमानन क्षेत्र लोगों को नजदीक ला रहा है और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अधिक हवाई अड्डों और बेहतर संपर्क की वजह से आज लोग नजदीक आ रहे हैं और हवाई यात्रियों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।
 
प्रधानमंत्री ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट साझा किया। इसमें सिंधिया ने कहा है कि 19 फरवरी को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व के नए उच्चस्तर 4.45 लाख पर पहुंच गई है। मोदी ने ट्वीट किया कि 'अधिक हवाई अड्डे और बेहतर संपर्क... विमानन क्षेत्र लोगों को नजदीक ला रहा है और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहा है।'
 
कोविड से पहले घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या प्रतिदिन औसत 3,98,579 थी। सिंधिया ने कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। रविवार को घरेलू उड़ानों से 4,44,845 लोगों ने यात्रा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के 125 नए मामले, उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़ी, 1 की मौत