शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will do Bhoomi Pujan for the construction of Ram temple
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (10:36 IST)

Corona महामारी के चलते दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री करेंगे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन...

Corona महामारी के चलते दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री करेंगे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन... - Prime Minister Modi will do Bhoomi Pujan for the construction of Ram temple
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लंबे समय से राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर हो रहा लंबा इंतजार अब समाप्ति की ओर है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन कर दिया जाएगा लेकिन भूमि पूजन के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजन के समय दिल्ली में रहते हुए लाइव स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उनकी जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजन के संस्कार को संपादित करेंगे और पूजन संस्कार के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि पूजन के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।

इसमें दो जुलाई सबसे मुफीद तिथि है। पूजन कार्यक्रम के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने मंदिर निर्माण के पूर्व होने वाले भूमि पूजन के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह की समयावधि का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव सूबे की सरकार को भेजा है।

16 जुलाई को सूर्य देव के दक्षिणायन होने के बाद यह कार्यक्रम संभव नहीं है। इसी वजह से हर हाल में प्रस्तावित उक्त समय अवधि के भीतर भूमि पूजन किया जाना है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा है।भूमि पूजन का कार्यक्रम तय है।
सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजन में हिस्सा लेंगे और वहीं प्रधानमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री पूजन के संस्कार को संपादित करेंगे और पूजन कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे।