गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prahlad Joshi taunts Siddaramaiah's 'fantastic' flight
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (16:46 IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री की 'शानदार' उड़ान पर प्रह्लाद जोशी ने किया तंज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री की 'शानदार' उड़ान पर प्रह्लाद जोशी ने किया तंज - Prahlad Joshi taunts Siddaramaiah's 'fantastic' flight
Siddaramaiah's 'fantastic' flight : संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का एक शानदार निजी विमान में दिल्ली से बेंगलुरु (Delhi to Bengaluru) तक की यात्रा ऐसे समय में करना बेहद अनुचित था, जब राज्य गंभीर सूखे के हालात से गुजर रहा हो।
 
सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट सहयोगी बी.जेड. जमीर अहमद खान और कृष्णा बायरेगौड़ा के शानदार निजी विमान से यात्रा करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जोशी ने यह टिप्प्णी की। वीडियो को खान ने पोस्ट करने के साथ एक संदेश लिखा कि हमारे गौरवान्वित नेता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ दिल्ली से बेंगलुरु तक की यात्रा के सुखद क्षण।
 
कर्नाटक में गंभीर सूखे की स्थिति का जिक्र किया : जोशी ने कर्नाटक में गंभीर सूखे की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय इतने शानदार विमान में यात्रा करना बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्थान पर नियमित हवाई सेवा नहीं है तो इसे समझा जा सकता है, लेकिन दिल्ली और बेंगलुरु के बीच बहुत सारी उड़ानें हैं।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए चंदा अभियान पर भी कटाक्ष किया। जोशी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह चंदा अभियान केवल कांग्रेस नेताओं के पास जमा काले धन को सफेद करने के लिए है।
 
भाजपा के सूचना तकनीकी प्रकोष्ठ (आईटी सेल) के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस 'क्राउड फंडिंग' का नाटक कर रही है और 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में समोसा तक नहीं परोसा गया, दूसरी तरफ कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद खान एक निजी विमान में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ अपनी तस्वीरें प्रदर्शित कर रहे हैं। मालवीय ने कहा कि कर्नाटक भले ही कुशासन से जूझ रहा हो, लेकिन कांग्रेस की लूट जारी रहनी चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजौरी व पुंछ में 36 महीनों में 36 सैनिक हुए शहीद