शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Post poll violence in Bengal, CBI registers 11 FIRs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (23:14 IST)

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, CBI ने दर्ज की 11 प्राथमिकियां

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, CBI ने दर्ज की 11 प्राथमिकियां - Post poll violence in Bengal, CBI registers 11 FIRs
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा में हत्या, सामूहिक बलात्कार और हत्या के प्रयास की घटनाओं से संबंधित 11 प्राथमिकियां अब तक दर्ज की हैं, जिनमें 99 लोगों के नाम हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को सार्वजनिक की गई कुछ प्राथमिकियों से पता चला है कि एक मामला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की हत्या से संबंधित है, तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और हत्या के प्रयास से संबंधित हैं, जबकि 4 मामलों में पीड़ितों या आरोपियों के किसी भी पार्टी से जुड़ाव को उजागर नहीं किया गया है।

प्राथमिकियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान कुछ पीड़ितों की हत्या कर दी गई, भीड़ द्वारा उन पर हमला किया गया और सामूहिक बलात्कार किया गया। सीबीआई ने अब तक बांकुड़ा, नदिया, कोलकाता, कूचबिहार, उत्तरी 24 परगना, मुर्शिदाबाद सहित अन्य स्थानों से अपराध के मामले दर्ज किए हैं।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि हत्या के एक मामले में, पीड़ित परिवार की महिलाओं का भीड़ ने यौन उत्पीड़न किया था। प्राथमिकियों में दो मई से 14 जून 2021 के बीच दर्ज किए गए अपराधों का विवरण है।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि 4 मई को टीएमसी समर्थक साहिनूर अहमद और प्रसेनजीत खाना खा रहे थे, तभी भाजपा के चार समर्थक उनके साथ शामिल हो गए। भोजन के बाद अहमद और प्रसेनजीत पर हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें घसीटकर पास के मक्का के खेत में ले जाया गया और वहीं छोड़ दिया गया। घटना में प्रसेनजीत बच गया, अहमद की मृत्यु हो गई।
इस बीच, सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने यहां बताया कि मुर्शिदाबाद में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ के निर्देशों के अनुसार मामलों को अपने हाथ में ले लिया है। अदालत ने एजेंसी को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा के दौरान कथित हत्या और बलात्कार की घटनाओं की जांच का काम सौंपा था।
ये भी पढ़ें
CDS रावत ने कहा- 'उधार की ताकत' से नहीं लड़ी जाती जंग, भविष्य के युद्धों के लिए रहना होगा तैयार