मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB scam, 18 officers suspended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (18:07 IST)

पीएनबी महाघोटाले की गाज आठ और अधिकारियों पर गिरी

पीएनबी महाघोटाले की गाज आठ और अधिकारियों पर गिरी - PNB scam, 18 officers suspended
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में आठ और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक अधिकारी महाप्रबंधक स्तर का है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस घोटाले में शामिल होने के संदेह में इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है।


अधिकारी ने कहा कि पीएनबी अन्य बैंकों को इस मामले में उनके बकाए का भुगतान 31 मार्च तक करेगा। इसका वित्त पोषण आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा। बुधवार को यह घोटाला सामने आने के बाद बैंक ने 10 कर्मचारियों को निलंबित किया था।

इस घोटाले में हीरे के आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी ने पीएनबी की मुंबई शाखा से फर्जी साख पत्र हासिल किए और अन्य भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज हासिल किया। इस मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय सहित अन्य एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में संदिग्ध भूमिका के लिए एक महाप्रबंधक सहित आठ अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इस तरह कुल निलंबित अधिकारियों की संख्या 18 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि अब यह जांच की जा रही है कि साख पत्र या एलओयू के आधार पर कितना कर्ज दिया गया।

बैंक जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी देनदारियों को पूरा करेगा। जनवरी में सरकार ने पीएनबी में चालू वित्त वर्ष में 5,473 करोड़ रुपए डालने की घोषणा की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंकों के एनपीए में दबे हो सकते हैं ऐसे कई घोटाले