शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi said, Finance Minister's announcements will boost demand in the economy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (01:55 IST)

PM मोदी ने कहा, वित्तमंत्री की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा

PM मोदी ने कहा, वित्तमंत्री की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा - PM Modi said, Finance Minister's announcements will boost demand in the economy
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को की गई घोषणाएं 'समय से उठाए गए कदम' हैं और उनसे अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा।

निर्मला सीतारमण ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकद भुगतान और त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहित करने तथा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपए के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी की आज की घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं जिनसे उपभोक्ता व्यय और धारणा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजीगत व्यय को भी बढ़ावा मिलेगा। इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।

वित्तमंत्री ने अतिरिक्त पूंजीगत खर्च तथा राज्यों के लिए 12,000 करोड़ रुपए के 50 साल तक के लिए ब्याज-मुक्त ऋण की भी घोषणा की ताकि कोरोनावायरस और उसके बाद लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था में नई जान आ सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बिल्किस बानो को दिए 50 लाख रुपए और नौकरी, गुजरात सरकार ने कोर्ट से कहा