आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार मोदी और बनर्जी पहले संक्षिप्त बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी प्रधानमंत्री को चक्रवात के बाद की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मोदी ने ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के साथ
हेलीकॉप्टर में सवार होकर हवाई सर्वेक्षण किया। दोनों नेता चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक में भी भाग लेंगे।
हेलीकॉप्टर में सवार होकर हवाई सर्वेक्षण किया। दोनों नेता चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक में भी भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार रात को ट्वीट किया था, 'वह (मोदी) हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे, जहां राहत एवं पुनर्वास पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।'
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री राज्य के लिए वित्तीय पैकेज की मांग कर सकती हैं। बनर्जी इस चक्रवात को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग पहले ही कर चुकी हैं। इस चक्रवात के कारण राज्य में 77 लोगों की मौत हो गई है।