• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm narendra modi with mamata banerjee to visit cyclone amphan affected area in bengal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (23:54 IST)

PM मोदी कल करेंगे बंगाल और ओडिशा में तूफान अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

PM मोदी कल करेंगे बंगाल और ओडिशा में तूफान अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - pm narendra modi with mamata banerjee to visit cyclone amphan affected area in bengal
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा में तूफान अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अम्फान के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की यात्रा करेंगे। वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वे मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों से हालातों पर चर्चा भी करेंगे।
 
खबरों के अनुसार शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। एयरपोर्ट पर ही वे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हालात को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के साथ हवाई मार्ग से तूफान प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि चक्रवात अम्फान से राज्य में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित जिलों का दौरा करने और तबाह हो गए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का आग्रह किया था। ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए 2 से 2.5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान भी किया है। (एजेंसियां)