शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Photos The aquatic, nature park, robotics galleries at Ahmedabads Science City
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (06:28 IST)

तस्वीरों में देखें कितने खूबसूरत हैं अहमदाबाद के एक्वाटिक और रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क, PM मोदी करेंगे लोकार्पण

तस्वीरों में देखें कितने खूबसूरत हैं अहमदाबाद के एक्वाटिक और रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क, PM मोदी करेंगे लोकार्पण - Photos The aquatic, nature park, robotics galleries at Ahmedabads Science City
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का तोहफा देने जा रहे हैं। आज वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ‘एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी’ तथा गुजरात साइंस सिटी में स्थित ‘नेचर पार्क’ जनता को समर्पित करेंगे।

अहमदाबाद में बनी एक्वाटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी देश में यह इस प्रकार की पहली गैलरी हैं, जहां रोबोटिक गैलरी में मानव की दैनिक गतिविधियों में रोबोट का उपयोग कैसे और कहां किया जा सकता है, यह दिखाया गया है। तस्वीरों में जानिए गैलरी की खूबसूरती और खूबियां...
अत्याधुनिक तरीके से बनाई गई रोबोटिक गैलरी को बनाने में करीब 127 करोड़ रुपए के खर्च आया है जिसे 11,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया है। रोबोटिक गैलरी में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं। अत्याधुनिक टेक्नालॉजी वाले रोबोटिक्स गैलरी में आपको रोबोटिक्स के अनूठे अनुभव मिलेंगे। विश्व के जाने माने ट्रांसफार्मर रोबोट का डुप्लीकेट भी यहां देखने को मिलेगा। रोबोटिक गैलरी के मुख्य गेट पर अचंभित करने वाले ट्रांसफॉर्मर रोबोट लगाए गए हैं। जिन्हें ह्यूमनॉइड रोबोट कहते हैं। यह रोबोट भावनाओं के साथ लोगों से बातचीत करते भी दिखेंगे। रोबोटिक गैलरी में अलग-अलग जगह पर मेडिसीन, एग्रीकल्चर, स्पेस, डिफेंस और दैनिक जीवन में उपयोगी रोबोट समेत और भी कई क्षेत्रों में काम करने वाले रोबोट और उनके इस्तेमाल की प्रदर्शनी भी यहां देखने को मिलेगी।  एक्वाटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी देश में यह इस प्रकार की पहली गैलरी हैं, जहां रोबोटिक गैलरी में मानव की दैनिक गतिविधियों में रोबोट का उपयोग कैसे और कहां किया जा सकता है, यह दिखाया गया है।  करीब 264 करोड़ रुपए की लागत से एक्वाटिक गैलरी को तैयार किया गया है। इस गैलरी में अत्याधुनिक सिस्टम से सुसज्जित भारत का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगा। एक्वेरियम में शार्क सहित कई प्रकार के ऐसे जीव होंगे जल में रहते हैं। यहां जलीय जीवों की प्रजातियों के लिए अलग-अलग 68 टैंक बनाए गए हैं। एक्वाटिक गैलरी में एक विशेष प्रकार का 28 मीटर लंबा सुरंग है जिसका सफर रोमांच पैदा करेगा। यह बेहद आकर्षक होगा। एक्वाटिक गैलरी में गैलरी में इंडियन जोन, एशियन जोन, अफ्रीकन और अमेरिकन जोन तथा ओसियन्स ऑफ दी वर्ल्ड जैसे 10 अलग-अलग जोन से लाई गई जलचर सृष्टि को दिखाया गया है। समुद्री दुनिया के रोमांचक अनुभव के लिए 5-डी थियेटर भी यहां देखने को मिलेगा। नेचर पार्क भी अपने आप में एक अनोखा पिकनिक स्पॉट होगा। यहां मिस्ट गार्डन, चेस गार्डन, सेल्फी प्वाइंट, स्कप्चर पार्क और आउटडोर मेज के अलावा बच्चों के लिए विशेष पार्क है। स्कप्चर पार्क में उन जानवरों या जीवों से भी आप परिचित होंगे जो धरती से लुप्त हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में फिर खुले 5,947 स्कूल, पहले दिन स्कूल आए 4.16 लाख छात्र