7वें दिन भी नहीं हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए अन्य महानगरों में क्या हैं भाव
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को 7वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सवाल यह उठता है कि क्या अब तेल के दाम में बढ़ोतरी बंद हो गई है? बात यह है कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम में शुरू हुई बढ़ोतरी इसकी कीमतों में 14 बार वृद्धि करने के बाद बंद हुई है।
पेट्रोल पंप डीलर्स के अनुसार ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम स्थिर हो गए हैं जिससे कंपनियों ने भी अपनी कीमतें बढ़ाना बंद कर दिया है। वैसे भी पिछली 14 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल-डीजल पहले ही 10 रुपए से ज्यादा महंगे हो चुके हैं और मौजूदा कीमत पर कंपनियों को पूरा मार्जिन भी मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 और डीजल 96.67, मुंबई पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77, चेन्नई पेट्रोल 110.85 और डीजल 100.94, कोलकाता पेट्रोल 115.12 और डीजल 99.83, नोएडा में पेट्रोल 105.47 और डीजल 97.03, लखनऊ में पेट्रोल 105.25 और डीजल 96.83, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 और डीजल 85.83 प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 116.23 और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।