गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Husband's friend raped woman after drinking intoxicating fruity
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (09:32 IST)

नशीली फ्रूटी पिलाकर महिला से पति के दोस्त ने किया रेप, आरोपी की तलाश जारी

नशीली फ्रूटी पिलाकर महिला से पति के दोस्त ने किया रेप, आरोपी की तलाश जारी - Husband's friend raped woman after drinking intoxicating fruity
पलवल। पलवल के कैंप थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 9 अप्रैल को जब वह घर पर अकेली थी तभी दोपहर करीब 3 बजे उसके पति का दोस्त पवन उनके घर आया। वह फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर साथ में लाया था, जो उसने जबर्दस्ती पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में पवन ने उसके साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया।
 
होश में आने पर उसे अपने साथ घटी घटना का अहसास हुआ। पीड़िता ने पूरी आपबीती अपने पति को बताई। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला से यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले उससे कब मुलाकात कर चुका है?
ये भी पढ़ें
ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर फायरिंग से जुड़ी वैन मिली, पुलिस ने जारी किए हमलावरों के फोटो