गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pappu yadav gets threat call allegedly from lawrence bishnoi gang
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (20:38 IST)

पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान

पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान - pappu yadav gets threat call allegedly from lawrence bishnoi gang
pappu yadav gets threat call allegedly from lawrence bishnoi gang  : बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को निपटाने की बात की थी। पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धमकी देने वाला कह रहा है 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे। 
 
तीन ने दी धमकी : इसके साथ ही धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को यह भी कहा है कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि बीते दिनों सांसद पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। पप्पू यादव को ये धमकियां 3 लोगों ने दी है। इनमें से एक शख्स ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है। 
 
दुबई से आया कॉल : उन्हें दूसरा धमकीभरा कॉल दुबई से आया है और तीसरा मयंक सिंह नाम के शख्स ने फेसबुक पेज पर धमकी दी है। अज्जू लॉरेंस नाम के व्यक्ति ने पप्पू यादव को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म वाट्सऐप पर पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक फोटो भेजा। इसके बाद 9 बार कॉल आया, कॉल न उठाने पर शख्स ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा।
 
पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा : पप्पू यादव की धमकी के ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग भी की है।
गृह मंत्रालय को लिखा पत्र : पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि मैं बिहार विधान सदस्य और 6 बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा
सलमान से मिलने गए थे : पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर मीडिया के सामने बयान दिया था। इतना ही नहीं वे सलमान खान से मिलने मुंबई भी गए थे। हालांकि, उनकी मुलाकात सलमान खान से नहीं हो पाई थी। परंतु उनकी ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया था कि उनकी सलमान खान से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन नए रिकॉर्ड पर, WMO ने जारी की रिपोर्ट