गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pappu yadav reaction after baba siddique murder warning to lawrence bishnoi political
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (21:52 IST)

24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को कर दूंगा ध्वस्त, पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को कर दूंगा ध्वस्त, पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती - pappu yadav reaction after baba siddique murder warning to  lawrence bishnoi political
महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को हमलावरों ने हत्या कर दी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस मामले पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है। 
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये देश है या हिजड़ों की फौज, जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा।
एक अन्य पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा कि महाराष्ट्र में घोर जंगलराज है। Y सुरक्षा प्राप्त सरकार समर्थित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है! उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, भाजपा गठबंधन सरकार अपनी पार्टी के इतने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों का क्या होगा?
ये भी पढ़ें
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषित किए दूसरी तिमाही के नतीजे, 16463 करोड़ रुपए रहा मुनाफा