• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. odisha train accident indian navy sends medical team
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 जून 2023 (22:37 IST)

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने भेजी मेडिकल टीम

OdishaTrainAccident
Odisha Train Accident : ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने मेडिकल दलों की तैनाती की है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना घायलों को मेडिकल राहत और सहायता मुहैया कराने के लिए ओडिशा राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है।
 
हादसे में अभी तक कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
 
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएस चिल्का से सर्जन, मेडिकल सहायकों, एम्बुलेंस और सहायता सेवा सहित 43 कर्मियों की मेडिकल और सहायता टीम को कल रात रवाना किया गया और फिलहाल वे लोग घायलों की देखभाल कर रहे हैं, तत्काल मेडिकल सहायता दे रहे हैं और बालासोर के जिला अस्पताल में सर्जरी भी कर रहे हैं।
 
आईएनएस चिल्का ओडिशा में स्थित भारतीय नौसेना का आधुनिक प्रशिक्षण संस्थान है।
 
अधिकारी ने बताया कि कम घायल यात्रियों का इलाज करने के लिए बालासोर के गंगाधर कल्याण मंडप में नौसेना के मेडिकल राहत टीम द्वारा मेडिकल शिविर भी लगाया जा रहा है। नौसेना की टीम घायल लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य में ओडिशा प्रशासन की मदद भी कर रही है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
बालासोर ट्रेन हादसा : 3 ट्रेनों में कैसे हुई टक्कर? शुरुआती जांच में चौंकाने वाला खुलासा