मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi reached the site of train accident in balasore and reviewed the rescue operation
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2023 (18:06 IST)

Odisha Train Tragedy : रेल हादसे वाली जगह से PM मोदी ने इन 2 लोगों को लगाया था फोन

Odisha Train Tragedy : रेल हादसे वाली जगह से PM मोदी ने इन 2 लोगों को लगाया था फोन - pm modi reached the site of train accident in balasore and reviewed the rescue operation
बालासोर (ओडिशा)।  OdishaTrainAccident : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में रेल दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। पीएम मोदी घटनास्थल पर मोबाइल फोन पर भी बात करते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को फोन लगाया था।
 
प्रधानमंत्री ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए। मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को किसी तरह की असुविधा ना हो और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
 
प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रमुख से भी बातचीत की। मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।
 
बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नयी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Odisha trains accident: घायलों- मृतकों की मदद के लिए उठे हजारों हाथ, बालासोर के नागरिक ने बताया आंखों-देखा हाल