गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Those found guilty will be punished stringently PM Modi on OdishaTrainTragedy
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जून 2023 (18:21 IST)

OdishaTrainAccident : बालासोर रेल हादसे पर बोले PM मोदी, जो दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी

OdishaTrainAccident : बालासोर रेल हादसे पर बोले PM मोदी, जो दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी - Those found guilty will be punished stringently PM Modi on OdishaTrainTragedy
बालासोर। OdishaTrainTragedy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटनास्थल पर अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं असह्य वेदना महसूस कर रहा हूं। सरकार हर स्‍तर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्‍शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटनाओं से सीख लेंगे। 
 
कांग्रेस ने उठाए सवाल : कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इस दुर्घटना से यह बात भी उजागर हुई है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
 
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई सवाल बनते हैं, लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है।
 प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
 
बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं। 

बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नई  दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए।
Edited By : Sudhir Sharma